फ्री में होगा अब 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमा, 12 जनवरी से पहले कर दे आवेदन, जाने आवेदन का तरीका

फ्री में होगा अब 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमा। सरकार की तरफ से किसानों के लिए और पशुपालकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। हाल ही में सरकार की तरफ से एक योजना की शुरुआत की गई है। राजस्थान सरकार की तरफ से राज्य भर के सभी पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना नाम मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना है। इस योजना के तहत सरकार फ्री में पशुओं का बीमा करावाएगी। इस योजना के चलते सरकार 400 करोड़ का खर्चा करके लगभग 21 लाख पशुओं का फ्री में बीमा करावाएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

पशुओं का बीमा

सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में पशुपालकों अगर पशुओं का बीमा करवाते है तब ऐसे में उनको किसी प्रकार का कोई प्रीमियम देने की जरुरत नहीं है। इस योजना के तहत इस बीमा का जितना भी खर्च आएगा वह पूरा राज्य सरकार उठाएगी। वही अगर किसी भी पशु की अचानक किसी दुर्घटना में मृत्यु होती है, तब पशुपालकों को बीमित राशि का भुगतान सरकार की तरफ से किया जायेगा।

गाय समेत इन पशुओं का किया जायेगा बीमा

सरकार की इस योजना के चलते इन पशुओ का बीमा होगा। सरकार लगभग 5 लाख दुधारू गायों, 5 लाख दुधारू भैसों, 5 लाख बकरियों, 5 लाख भेड़ो, 1 लाख ऊंटो का सरकार की तरफ से बीमा किया जाएगा।

इन लोगो को मिलेगा बीमा

सरकार की तरफ से इस योजना का फायदा इन सब लोगो को मिलेगा जिनके पास गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक उपलब्ध हो। जो लोग लखपति दीदी योजना के लाभार्थी हो। इसके अलावा जिन लोगो को लॉटरी द्वारा चयनित जनाधार कार्ड धारक उपलब्ध है।

पशु बीमा के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

सरकार की इस योजना के तहत आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।

जनाधार कार्ड जरुरी होगा।
पशुपालक और पशु का फोटो जरुरी होगा।
पशुओं का टैग नंबर जरुरी होगा।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरुरी होगा।
जाति प्रमाण पत्र जरुरी होगा।
गोपाल कार्ड या लखपति दीदी कार्ड अगर आपके पास उपलब्ध होगा तब जरुरी है।

आवेदन प्रक्रिया

सरकार की योजना का लाभ उन लोगो को मिल पायेगा जिनका पंजीकृत आवेदकों में से इस योजना के लाभार्थियों का चुनाव लॉटरी प्रणाली के तरीके से होगा इतना ही नहीं इसमें चुने गए लोगो के पशुओं का बीमा होगा। लेकिन आपको इन बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा कि पशुपालकों को इस सरकार द्वारा चलाई गई योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको13 दिसंबर 2024 से लेकर 12 जनवरी 2025 के बीच पंजीकरण कर देना होगा जोकि इसकी अंतिम तिथि है। इसके लिए पंजीकरण मोबाइल ऐप MMPBY या फिर वेब पोर्टल mmpby.rajasthan.gov.in के जरिए से आप आवेदन कर सकते है। इस प्रकार आप योजना में आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment