
जानें, किन किसानों को मिलेगा आधी कीमत पर रोटावेटर और इसके लिए कहां करें आवेदन
Subsidy on Mahindra Rotavator : किसानों को सस्ती कीमत पर कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि यंत्र अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। इस योजना को अलग–अलग राज्यों में अलग–अलग नामों से चलाया जाता है और किसानों को कृषि यंत्रों पर व मशीनों पर सब्सिडी दी जाती है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से रोटावेटर पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि कृषि यंत्रों की सूची में महिंद्रा रोटावेटर (Mahindra Rotavator) भी शामिल है। इस पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी दी जा रही है।
महिंद्रा रोटावेटर खरीदने से क्या होते हैं लाभ
महिंद्रा रोटावेर (Mahindra Rotavator) की सहायता से किसान अपनी खेती के काम को और अधिक प्रभावी और कीफायती तरीके से कर सके। महिंद्रा रोटावेटर की सहायता से खेत की मिट्टी को भुरभुरी बनाया जा सकता है और फसलों की पैदावार को बढ़ाया जा सकता है। महिंद्रा रोटावेटर के साथ किसान को खेत की तैयारी के लिए किसी दूसरे उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा जहां दूसरे रोटावेटर पर एक साल की वारंटी मिलती है, वहीं महिंद्रा रोटावेटर पर कंपनी की ओर से दो साल की वारंटी मिलती है, जो इसकी विश्वसनीयता और अधिक टिकाऊपन को दिखाता है। इस तरह महिंद्रा रोटावेटर किसानों के खेती के काम को कम समय और श्रम में पूरा करके उसे लाभकारी बना सकता है।
महिंद्रा रोटावेटर की क्या है कीमत
महिंद्रा रोटावेटर की शोरूम प्राइस (Mahindra Rotavator Showroom Price) 1.15 लाख रुपए है। इस पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसानों को करीब 57,500 रुपए में रोटावेटर मिल सकता है। ऐसे में महिंद्रा रोटावेटर खरीदने से जिले के किसानों को काफी लाभ हो रहा है। हालांकि अलग–अलग जगहों पर महिंद्रा रोटवेटर की कीमत में अंतर हो सकता है।
महिंद्रा रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की ओर से इस समय गोंडा जिले के किसानों को महिंद्रा रोटावेटर की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी रही है। कृषि यंत्रीकरण योजना यूपी के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होती है। योजना के तहत आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों की आवश्कता होगी, वे इस प्रकार से हैं–
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- आवेदक किसान का राशन कार्ड
- खेत से संबंधित दस्तावेज जिसमें खसरा खतौनी
- किसान का आय प्रमाण-पत्र
- बैंक खाते का विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
- किसान का रजिस्टर्ड मांबाइल नंबर (मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है)
- ट्रैक्टर चलित यंत्र के लिए ट्रैक्टर की आरसी आदि।
महिंदा रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन
महिंद्रा रोटावेटर (Mahindra Rotavator) को चलाने के लिए 35 हॉर्स पावर से ऊपर का ट्रैक्टर होना चाहिए। ऐसे में महिंद्रा रोटावेटर के लिए वे किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 35 एचपी से ऊपर का ट्रैक्टर है। महिंद्रा रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.agriculture.up.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आपको टोकन मनी जमा करा कर टोकन लेना होता है। इसके बाद आपके आवेदन को लॉटरी में शामिल किया जाता है। लक्की ड्रॉ में चयनित होने पर आपको रोटावेटर पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
यूपी में कैसे मिलेगा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ
- जो किसान पहले से कृषि विभाग के साथ पंजीकृत लाभार्थी नहीं हैं, तो उन्हें सबसे पहले अपना पंजीकरण कृषि विभाग में करना होता है। इसके लिए आप कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
- कृषि विभाग के साथ पंजीकरण होने के बाद आप कृषि विभाग के आधिकारिक दर्शन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- कृषि यंत्र के लिए आवेदन फार्म भरने के साथ ही आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होता है।
- आपकी बुकिंग स्वीकार होने के बाद आपको एसएमएस के जरिये एक पुष्टिकरण टोकन प्राप्त होता है, जो मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
- बुकिंग स्वीकार होने के बाद आप कृषि यंत्र की खरीद कर सकते हैं। सत्यापन के बाद कृषि यंत्र पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि किसान के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।