ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर: किसानों की निकलेगी लॉटरी, अनाज काटने-छांटने की मशीन पर 55% तक अनुदान दे रही सरकार

ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर: किसानों की निकलेगी लॉटरी, अनाज काटने-छांटने की मशीन पर 55% तक अनुदान दे रही सरकार

ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर
ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर

किसानों की निकलेगी लॉटरी

खेती के काम को आसान करने के लिए किसान कृषि यंत्र का इस्तेमाल करते है। लेकिन कीमत अधिक होने के कारण सभी किसान इस्तेमाल नहीं खरीद पाते है। इसी लिए सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान इसे खरीद सके। यह योजना कई राज्यों में चलाई जा रही है। लेकिन हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश सरकार की ई कृषि यंत्र अनुदान योजना की जिसमें प्रदेश के करीब 13 जिलों को सब्सिडी पर ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर लेने का शानदार मौका मिल रहा है। लॉटरी के द्वारा अंतिम में आवेदक किसान होंगे चयनित। चलिए आपको बताते है अनुदान किस किसान को कितना मिलेगा और आवेदन कैसे करना है।

किस किसान को कितना मिलेगा अनुदान

फसल क कटाई-छंटाई करने वाली मशीन की मदद से किसान खेती का काम बिना मजदूरों के कम समय में जल्दी-जल्दी कर पाएंगे। इसी लिए सरकार ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर पर अनुदान दे रही है। जिसमें लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत का करीब 55% अनुदान मिलेगा। जबकि अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45% तक अनुदान प्राप्त होगा। जिसके लिए इच्छुक किसानों को 10 नवंबर 2024 से पहले आवेदन करना होगा। फिर आवेदकों की 11 नवंबर 2024 को लॉटरी निकली जाएगी। जिन्हे लाभ मिलेगा। लेकिन आवेदन के आलावा एक और काम करना होगा चलिए उसके बारें में जानते है।

डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना है जरुरी

अगर किसान भाई सब्सिडी पर यह यंत्र लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें बता दे कि लाभ लेने के लिए 2 लाख रुपए की डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना पड़ेगा। तभी कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों कृषि यंत्र ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर पर अनुदान मिलेगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये आवेदन करते समय किन कागजो की जरूरत पड़ेगी।

  • किसान का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बी-1 की प्रति
  • बैंक पासबुक
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • आवेदज किसान की फोटो।

आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए किसानों को पहले पंजीयन कराना होगा। जो कि बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के द्वारा होता है। जिनका पंजीयन हो चूका है वह पोर्टल पर जाकर OTP से लॉगिन करके आवेदन कर लेंगे। किसान चाहे तो एमपी ऑनलाइन या CSC सेंटर में जाकर आवेदन करवा सकते है। घर बैठे https://farmer.mpdage.org/Home/Index से भी आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के कार्यालय या दूरभाष क्रमांक- 0755-4935001, 0755-4935002 या ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment