Soyabean Mandi Bhav Today : सोयाबीन मंडी भाव में पिछले 4 दिनों से हल्की तेजी देखने को मिलीं है। सोयाबीन के वर्तमान भाव पर नजर डाली जाए तो आज सोयाबीन के न्यूनतम भाव 3000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम भाव 4,870 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिले हैं। वहीं पिछले एक महिने की रिपोर्ट देखी जाए तो सोयाबीन की कीमतें पिछले कई दिनों से स्थिर थी और वैसे ही सोयाबीन की कीमतें वर्तमान में काफी निचले स्तर पर चल रही है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सोयाबीन के ताजा भाव और आने वाले समय में सोयाबीन के भाव की जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही बताएंगे कि सोयाबीन के भाव आने वाले समय में 6000 रूपए प्रति क्विंटल जा सकतें हैं या नहीं।
सोयाबीन भाव में एक सप्ताह में आया जबरदस्त उछाल
Soyabean Mandi Bhav Today : पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह में सोयाबीन की कीमतों में करीब ₹300 से 500 रूपए प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है। कुछ ही दिनों में सोयाबीन कटाई का सीजन शुरू होने वाला है और मंडियों में सोयाबीन की आवक शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही लगातार किसान संगठनों द्वारा सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर मांग की जा रही है और इसी कारण सोयाबीन की कीमतों में उछाल आया है। आज के ताजा सोयाबीन मंडी भाव देखें जाएं तो सोयाबीन के भाव 3000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 4,870 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहें हैं वहीं कुछ दिनों पहले सोयाबीन के अधिकतम भाव 4500 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक नहीं जा रहें थे।
ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियों सबसे पहले यह जान लेते हैं कि इस समय बाजार में सोयबीन की भाव किस तरह से चल रहे हैं। शनिवार के बाजार को देखें तो मंडियों से लेकर प्लान्टों तक 20-30 रू ही तेज हुए। कीर्ति प्लान्ट पर सोयाबीन का रेट 4910 रुपये के पार हो गया है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते सोयाबीन की फसल पर कटाई से पहले नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मानसूनी सीज़न लंबा होने वाला है। जानकारों का कहना है कि अगर अगले कुछ दिनों में भारी बारिश जारी रही तो अंतिम समय में सोयाबीन का उत्पादन प्रभावित हो सकता है जिससे कुल उत्पादन पर असर पड़ सकता है। सोयाबीन में तेजी तो बनी है लेकिन मंडियों में भाव अभी भी MSP से नीचे चल रहे हैं।
इसी वज़ह से मध्य प्रदेश में किसान सोयाबीन की 6000 के भाव में खरीदारी का आग्रह कर रहे हैं किसान धीरे-धीरे आंदोलन तेजी पकड़ रहा है। साल 2021-22 के बाद से किसान और व्यापारी को उचित भाव ना मिलने से निराशा बनी हुई है। मंडी भाव टुडे पर हमने पिछले सप्ताह की रिपोर्ट में बता दिया था कि सोयाबीन के भाव एमएसपी तक बढ़ सकते है। रिपोर्ट के मुताबिक फ़िलहाल 100-150 रुपये की तेजी मंदी के बीच के मंडियों में नयी सोयाबीन का भाव 4000 से 4500 और पुरानी सोयाबीन के भाव 4750 के आसपास क्वालिटी के हिसाब बोले जा रहे हैं जबकि प्लांट डीलीवरी भाव 4900 के पार हो गया है।
आने वाले समय में सोयाबीन 6000 रूपए प्रति क्विंटल जाएगी या नहीं
नयी फसल का क्या होगा असर
किसान साथियो गौर करने वाली बात यह है कि अक्टूबर महीने में नयी फसल की आवक का प्रेशर आना है जिसे व्यापारी देख रहे हैं। इसके अलावा हाल फिलहाल में आयी तेजी के बाद खाद्य तेलों में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते कुछ करेक्शन आने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। इसलिए पुराने स्टॉक वाले किसान अगर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो एक बार थोड़ा बहुत माल हल्का कर लेना चाहिए।
क्या 6000 के उपर जाएंगे सोयाबीन के भाव
तेजी मंदी के सभी कारकों को देखें तो ओवर ऑल पिक्चर यह बनती है कि सोयाबीन के भाव में सितम्बर से नवंबर तक बाजार में बड़ी मंदी नहीं दिख रही कुल मिलाकर तेजी का माहौल ही रह सकता है। अगर मौसम साफ रहता है तो सोयाबीन में कुछ करेक्शन भी देखने को मिल सकता है जहाँ पर व्यापारी चाहे तो कुछ खरीद भी कर सकते हैं। आगे के मौसम और विदेशी बाजारों की चाल को देखें तो ऐसा लगता है कि यहाँ से आगे सोयाबीन में अभी और 250-300 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ने की जगह है। यानि कि 5000 का स्तर ज्यादा दूर नहीं है।
दिवाली की डिमांड सोयाबीन के भाव को 5500 के आसपास भी खींच सकती है कुछ व्यापरियों ने ऐसा अंदाजा भी लगाया है। लेकिन किसान साथियो हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि आगे की तेजी मौसम की चाल पर पूरी तरह निर्भर रहेगी। साथियो हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था कि अगर किसान आंदोलन के दबाव में अगर सरकार किसानों के हित में बोनस देने जैसा कोई निर्णय लेती है तो तुरंत प्रभाव से सोयाबीन के भाव 5000 के उपर निकल जाएंगे। हालांकि 6000 का भाव फ़िलहाल सम्भव नहीं दिखता। व्यापार अपने विवेक से करें