Onion Price: इस मंडी में 7000 क्विंटल पहुंचा है प्याज का भाव, इसके अलावा बाकी मंडियों में देखें प्याज के भाव

विश्व में प्याज का सबसे ज्यादा निर्यातक देश भारत बांग्लादेश को 800,000 टन की आपूर्ति करता है, जो की सबसे ज्यादा खरीदारों में से एक है बता देते हैं कि 2023 और 2024 में प्याज का निर्यात का शुद्ध मूल्य 3,513 करोड रुपए रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 4,525 करोड रुपए से कम है ।

onion prichai is mandee mein 7000 kvintal pahuncha hai
onion prichai is mandee mein 7000 kvintal pahuncha hai

जानकारी के अनुसार बता देते हैं कि इस साल प्याज का उत्पादन कम होने की वजह से मंडियों में आवक भी कम हो गई है । जिसकी वजह से प्याज के भाव में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है । सरकारी आंकड़ों में से एक बात यह भी सामने आएगी की किसान लोग जिस कीमत पर प्याज को बेच रही हैं तो खरीदने वाले को उसे तीन गुना से भी ज्यादा कीमत पर प्याज मिल रहा है । मंत्रालय के अनुसार 6 जून से लेकर 6 जुलाई 2024 तक के बीच पूरे देश में 12,39,280 टन तक की प्यास की आवक हो चुकी है । जबकि 6 जून से लेकर 6 जुलाई 2023 के बीच में प्याज की आवक 17,71,505 टन थी । देखा जाए तो पिछले साल की मुकाबला इस साल 30 फ़ीसदी कम प्याज की बिक्री के लिए मंडियों में आया है ।

इतनी कम आवक की वजह से कीमत का इजाफा होना ही काफी है । पिछले साल के मुकाबले इस बार तेलंगाना में प्याज की अभाव लगभग 76 फिसडीह कम हुई है इस साल राज्य में पिछले एक महीने में सिर्फ और सिर्फ 25401 दंड तक प्याज ही बिका है । जबकि पिछले साल इस अवधि में 1,07,303 टन प्याज की आवक हुई थी

बता देते हैं कि केरल के थिर्सुर जिले की त्रिशूर नाम की मंडी में प्याज का भाव 6,500 से लेकर 7,000 रुपए क्विंटल तक बिक रहा है

प्याज का मंडी भाव

मंडी नामआवक (टन में)न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल कीमत
बिहार मंडी    
जयनगर13600 रुपए3800रुपए3700 रुपए
ताजपुर23000 रुपए3500 रुपए3300 रुपए
चंडीगढ़ मंडी1671000 रुपए3400 रुपए3000 रुपए
हरयाणा मंडी    
बरवाला(हिसार)12500 रुपए3000 रुपए2800 रुपए
चौ. दादरी3.32400 रुपए 2500 रुपए2450 रुपए
धंद0.13900 रुपए4300 रुपए4250 रुपए
फारुख नगर0.82500 रुपए3500 रुपए2500 रुपए
गनौर0.83000 रुपए4000 रुपए3500 रुपए
गुडगाँव56.61000 रुपए2000 रुपए1500 रुपए
हांसी53000 रुपए3500 रुपए3000 रुपए
हिसार292000 रुपए3000 रुपए2600 रुपए
झज्जर5.33600 रुपए4000 रुपए3800रुपए
जींद7.82000 रुपए2600 रुपए2400 रुपए
नारनौल13200 रुपए3500 रुपए3500 रुपए
करनाल107.52000 रुपए3200 रुपए2600 रुपए
पुन्हाना13000 रुपए3000 रुपए3000 रुपए
रायपुर राय0.061800 रुपए2000 रुपए1800 रुपए
रानिया0.21900 रुपए2200 रुपए2000 रुपए
रनिया(जीवन नगर)0.21900 रुपए2200 रुपए2100 रुपए
रेवाड़ी92000 रुपए4000 रुपए3000 रुपए
उकलाना0.23000 रुपए3000 रुपए3000 रुपए
हिमाचल प्रदेश मंडी    
भंतर2.53500 रुपए4000 रुपए3800 रुपए
बिलासपुर2.33400 रुपए4000 रुपए3700 रुपए
मंडी (टकोली)0.23000 रुपए3500 रुपए3300 रुपए
केरल मंडी    
आंचल0.53300 रुपए3500 रुपए3400 रुपए
कन्नूर203900 रुपए4100 रुपए4000 रुपए
कायमकुलम43300 रुपए3500 रुपए3400 रुपए
छोटा3900 रुपए4100 रुपए4000 रुपए
कोलेंगोड़े804000 रुपए4400 रुपए4200 रुपए
पट्टाम्बि0.83800 रुपए4000 रुपए3900 रुपए
पेरिन्तल्मन्न33500 रुपए4000 रुपए3800 रुपए
त्रिशूर37000 रुपए7000 रुपए7000 रुपए
मध्य प्रदेश मंडी    
बड़नगर6.6610 रुपए610 रुपए610 रुपए
कालापीपल121500 रुपए1500 रुपए1500 रुपए
खंडवा28.91000 रुपए2800 रुपए1000 रुपए
लश्कर142500 रुपए2800 रुपए2800 रुपए
राजगढ़281200 रुपए2800 रुपए1800 रुपए

Leave a Comment