नमस्कार किसान साथियों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि लहसुन रुकने का नाम नहीं ले रही है दिन प्रतिदिन सावन के महीने में तो लहसुन ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया । दरअसल बात यह है कि लहसुन के भाव हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं कभी ₹500 की तेज हो रही है तो कभी ₹200 तेज और कभी-कभी तो ₹2000 से लेकर ₹3000 तक तेज देखने को मिल रही है ऊटी लहसुन और देसी लहसुन दोनों के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं
ऐसे में ख्याल यह आता है कि क्या आगे भी देसी लहसुन के भाव बढ़ेंगे या फिर थम जाएंगे आज हम इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं किसान भाइयों आप सभी को पता होगा कि 2024 के अंदर सभी किसान भाइयों को मजा आ चुका है क्योंकि 2024 में लहसुन के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते रहे हैं और हम आपको यह भी बताएंगे कि फिलहाल अभी मध्य प्रदेश की नीमच मंडी में लहसुन के भाव क्या चल रहा है ।
किसान भाइयों अब यह बात लहसुन की आती है लेकिन साथ-साथ किसान भाई यह भी बात जरुर सोचते हैं कि क्या आने वाले टाइम में प्याज के भाव भी बढ़ेंगे या वही रहेंगे अगर आपको प्याज के भाव के बारे में जानकारी लेना है तो आप प्याज पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हो या फिर इस वेबसाइट पर आपको या फिर आपके व्हाट्सएप ग्रुप में प्याज के भाव के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं नीमच मंडी में आज के दिन लहसुन का क्या भाव क्या रहा है दोस्तों बता देता हूं कि आज की तारीख 14 तारीख है लेकिन मैं आपको 13 तारीख के दिन के भाव बताने वाला हूं 14 तारीख के दिन मंडी बंद है ।
किसान भाइयों नीमच मंडी में 13 तारीख के दिन लहसुन का बाजार 3000 तेज देखने को मिला है वहीं अगर हम आवक की बात करें तो नीमच मंडी में आवक 10,500 बोरी देखने को मिली है और देसी लहसुन ऊपर में 13 तारीख के दिन ₹30,500 बिकी है । अगर हम ऊटी लहसुन की बात करें तो नीमच मंडी में उठी लहसुन ₹30,000 ऊपर में विकी है ।
तो किसान भाइयों अब आप यह बात जरूर सोच रहे होंगे कि आने वाले समय में लहसुन के भाव बढ़ेंगे या फिर घट जाएंगे तो किसान भाइयों आपको टेंशन वाली बात बिल्कुल भी नहीं है लहसुन के भाव देखे तो दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले टाइम में भी लहसुन का भाव रहेगा