कार्यालय जिला अफीम अधिकारी, चित्तौडगढ़ प्रथम खण्ड़, GUM लाईसेंस के लिए पात्र पाए गये कृषकों की सूची

कार्यालय जिला अफीम अधिकारी, चित्तौडगढ़ प्रथम खण्ड़, GUM लाईसेंस के लिए पात्र पाए गये कृषकों की सूची : नमस्कार किसान भाइयों आज मैं आपको चित्तौड़गढ़ में आने वाले सभी किसान भाइयों के gum लाइसेंस के पात्र पाए गए किसने की सूची के बारे में जानकारी देने वाला हूं अतः आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और अपना नाम जरुर चेक करें इसके अलावा आप कौन से जिले के गांव में रहते हो हमें कमेंट में बताएं या फिर व्हाट्सएप पर मैसेज करें ताकि हम आपकी जिले की सूची भी जारी कर सके ।

वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 02/2024 स्वापक नियंत्रक। दिनांक 29.10.2024 के अनुसार जारी सामान्य शर्तों (अफीम नीति) के पैरा के तहत फसल वर्ष 2024-25 हेतु GUM लाईसेंस के लिए पात्र पाए गये कृषकों की सूची

Leave a Comment