लौकी-करेला नहीं इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान, एक बार लगाते हैं 6 महीने तक कमाते हैं, लाखों में होता है मुनाफा

लौकी-करेला नहीं इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान, एक बार लगाते हैं 6 महीने तक कमाते हैं, लाखों में होता है मुनाफा।

लौकी-करेला नहीं इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान
लौकी-करेला नहीं इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान

इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान

आजकल किसान सब्जियों की खेती की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि सब्जी की खेती कम समय में तैयार हो जाती है, और मंडी से किसान अच्छी खासी कमाई रोजाना करते हैं। जिसमें कई प्रकार की हरी सब्जियां किसान लगाते हैं। मगर आज हम लोग करेला-कद्दू की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि झींगा की बात कर रहे हैं।

जी हां आपको बता दे की झींगा सब्जी की खेती करके किसान बंपर मुनाफा ले रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अररिया जिले के किसान मोहम्मद आसींद किस तरह झींगा सब्जी की खेती से लाखों कमाकर अपनी किस्मत चमका रहे हैं।

झींगा सब्जी की खेती

झींगा सब्जी की खेती में किसानों को अच्छा उत्पादन मिलता है। एक बार किसान इसकी खेती कर लेते हैं तो 6 महीने तक सब्जी की तुड़ाई करके मंडी में कमाई करते हैं।

रोजाना इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। झींगा सब्जी किसान ने 50 डिसमिल के खेत में लगा रखा है और वह बताते हैं कि रोजाना एक या दो क्विंटल झींगा आसानी से तोड़ रहे हैं। झींगा सब्जी की बुवाई के बाद 60 दिनों के भीतर यह फसल तैयार हो जाती है और किसान सब्जी तोड़कर मंडी जाने लगते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसकी खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में, इसकी कीमत के बारे में।

झींगा सब्जी की कीमत

झींगा सब्जी की कीमत भी किसानों को बढ़िया मिलती है। जिसमें इस समय बताते हैं किसान की आसपास की मंडी में ही वह 30 से ₹40 किलो झींगा सब्जी बेच रहे हैं। वह बताते हैं कि इस सब्जी में लागत निकालने के बाद भी बढ़िया जोरदार मुनाफा होता है। उन्होंने बताया कि इस खेती से उन्हें अभी तक ₹100000 तक मिल चुके हैं और तुड़ाई अभी भी जारी है। जिससे आने वाले समय में और मुनाफा होने की संभावना है।

इस तरह किसान के पास झींगा सब्जी की खेती करने का भी एक अच्छा विकल्प है। लेकिन किसी भी सब्जी की खेती करने से पहले आपको अपने मंडी में उस सब्जी के बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि उसकी कीमत कितनी है, ताकि आपको लागत और मुनाफा का गणित लगाने में आसानी।

Leave a Comment