नमस्कार किशन साथियों आज मैं आपको बताने वाला हूं काबुली चने के बारे में इसके टॉप फाइव किस्मत के बारे में जो आपको सबसे ज्यादा उपज देगी और इसके अलावा आप इसके ओरिजिनल फसल भी इसका भी पता कैसे लगा सकते हैं इसके बारे में भी आपको सही-सही जानकारी देने वाला हूं तो चलिए फटाफट से आर्टिकल स्टार्ट करते हैं और हम आपको बताते हैं
टॉप 5 काबुली चने की वैरायटी
1. पूसा 3022
इस चने की बात करें तो इस चने का नाम पूसा 3022 है और इसके अवधि की बात करें तो इसकी अवधि लगभग लगभग 150 दिन तक की होती है इसका ओरिजिनल बीज को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से ले सकते हैं ।
2. राज विजय का बोलिंग राम 201
इसकी अवधि की बात करे तो 105 दिन की होती है | वही अब इसकी उपज 25 क्विंटल/ हेक्टेयर तक के ये उपज प्रदान करने में ये सहायक है । वही अब इसका ओरीजनल बीज कहा से ले सकते है तो आप इससे ARS SEHORE MP से ले सकते है ।
3. पंत काबुली चना 1
इसकी अवधि की बात करे तो 120 दिन की होती है । वही अब इसकी उपज 20 से 30 क्विंटल/ हेक्टेयर तक के ये उपज प्रदान करने में ये सहायक है। सेटिंग वही अब इसका ओरीजनल बीज कहा से ले सकते है आप इसका ओरीजनल बीज GBPUAT PANTNAGAR से के सकते है ।
4. राज विजय काबुली ग्राम 101
इसकी अवधि की बात करे तो 90 से 110 दिन की होती है। वही अब इसकी उपज 18 से 30 क्विंटल/ हेक्टेयर तक के ये उपज प्रदान करने में ये सहायक है। वही अब इसका ओरीजनल बीज कहा से ले सकते है तो इसका ओरीजनल बीज आप को मिलेगा ARS SEHORE MP से आप इसे ले सकते है ।
5. वल्लब काबुली चना 1
इसकी अवधि की बात करे तो 147 दिन की होती है। वही अब इसकी उपज 23 क्विंटल/ हेक्टेयर तक के ये उपज प्रदान करने में ये सहायक है। वही अब इसका ओरीजनल बीज कहा से ले सकते है इसे आप GBPUAT PANTNAGAR से आप इसको ली सकते है।