![](https://krashinews.org/wp-content/uploads/2025/01/Add-a-heading-2025-01-12T101806.681-1024x576.webp)
किसानो की झोली भरेगी सौगातों से, पीएम किसान निधि की किस्त होगी जारी। देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है। इस योजना का फायदा देश भर के लाखों करोड़ों किसानों तक पहुंचता है। देशभर के सभी किसानों की सबसे पसंदीदा योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। अब ऐसे में किसानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। आने वाले फरवरी महीने में बजट पेश होने वाला है अब ऐसे में कहां जा रहा है कि इस योजना की राशि 6000 से बढ़कर₹12000 की जा सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फरवरी महीने में होगा बजट पेश
अगले महीने बजट पेश किया जाना है। बता दे की इसके लिए संसदीय समिति के अध्यक्ष चरण सिंह जीत चन्नी के अध्यक्षता वाली स्टैंडिंग कमेटी ने मोदी सरकार को अपनी और से सिफारिश से सौंप दी है। किसान संगठनों द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सस्ता दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध करवाने और टैक्स कम करवाने के साथ में पीएम किसान आय सहायता को दुगुना करने के लिए सिफारिश रखी गई है।
योजना की राशि को 4000 से 6000 तक बढ़ाने को लेकर पहुंचा जा सकता है। सालाना किसानों को यह राशि 10000 से 12000 तक प्राप्त हो सकती है। लेकिन वही इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है जिसके चलते अभी इस बारे में कुछ क्लियर नहीं किया जा सकता है।
योजना की राशि बढ़कर हो सकती है 12000?
किसानो की सबसे पसंदीदा योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। सरकार की इस योजना के चलते अब तक किसानों को साल भर में ₹6000 मिलते थे। जिसमें हर चार महीने के बाद किसानों के खातो में ₹2000 की किस्त डाली जाती थी। यह किस्त किसानों के खाते में डीबीटी ट्रांसफर के जरिए जाती थी। आने वाले फरवरी महीने में देश का बजट पेश किया जाना है।
अब ऐसे में अगर किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मोदी सरकार राशि बढ़ाने से लेकर पूछता है तो 6000 से राशि बढ़कर ₹12000 करके जाएगी और इस योजना का लाभ लगभग देश के 9 करोड़ किसानों को मिलेगा। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है। जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है साथ ही वह भारत का नागरिक है।
फरवरी में जारी होगी 19वीं?
सरकार की तरफ से अब तक टोटल 18 किस्त जारी कर दी गई है। जोकि सरकार के नियम के अनुसार हर चार महीने में किसान के खाते में आती है। अब ऐसे में उम्मीद है कि जनवरी या फिर फरवरी महीने में 19वीं किस्त जारी की जा सकती है। यह 19वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में आएगी जिन्होंने ई केवाईसी करवा रखी है। जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं की थी किस्त अटक जाएगी। इसीलिए जल्दी केवाईसी भी करवा ले।