प्याज नहीं ले रहा है रुकने का नाम, दिन प्रतिदिन भी प्याज के बढ़ रहे हैं दाम

pyaaj nahin le raha hai rukane ka naam
pyaaj nahin le raha hai rukane ka naam

लहसुन के दाम बढ़ तो रहे हैं लेकिन साथ-साथ में प्याज के भी दाम बढ़ रहे हैं आईए जानते हैं प्याज के दाम आज के दिन कितने बड़े हैं और आने वाले टाइम में प्याज के भाव क्या रहेंगे । देखा जाए तो लहसुन ने सावन के महीने में रिकॉर्ड तोड़ा तो थोड़ा लेकिन प्याज भी अपनी जगह बना रहे हैं चलिए जानते हैं आज के दिन प्याज क्या भाव बिका और कल के मुकाबले आज प्याज का भाव क्या रहा चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और अपने और भी किसान साथियों को शेयर जरूर करें ।

किसान साथियों 13 तारीख के दिन के बाद करें तो नीमच मंडी में 13 तारीख के दिन प्याज का भाव जो ऊपर में बढ़िया माल देखा है उसका 3,811 रुपए रहा है और कल के दिन प्याज ₹350 देखने को मिले हैं । देखा जाए तो प्याज लगभग ₹3,800 तक पहुंच चुका है और आने वाले समय में प्याज लगभग 6000 से लेकर 8000 तक जा सकता है ।

किसान भाइयों के मन में एक बात यह जरूर उमड़ रही होगी कि लहसुन ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो क्या प्याज भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे या नहीं किसान साथियों देखा जाए तो धीरे-धीरे लहसुन जो है वह बहुत ही ज्यादा महंगी होती जा रही है मंडी में लहसुन का भाव देखते-देखते बढ़ रहा है अब प्याज का भाव बढ़ेगा या नहीं किसान साथियों आप सही वेबसाइट पर आए हो क्योंकि किसान साथियों हम आपको बता देते हैं कि आने वाले टाइम में प्याज के भाव भी जरूर बढ़ेंगे

लेकिन इतनी ज्यादा भी नहीं बढ़ेंगे जितनी हम उम्मीद कर रहे हैं बता देते हैं कि लहसुन ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन प्याज लगभग ₹6000 तक जा सकता है अभी फिलहाल 2 महीने पहले प्याज के भाव ₹2000 से लेकर ₹2500 तक चल रहा था लेकिन फिलहाल अगस्त के महीने में प्याज का भाव ₹3,800 तक पहुंच चुका है ।

किसान भाइयों नीमच मंडी में प्याज जो बढ़िया माल है वह ₹3500 से लेकर 3800 रुपए तक बिक रहा है मीडियम माल 3300 रुपए से लेकर 3500 तक बिक रहा है । इसके अलावा हम गोल्डी माल की बात करें तो नीमच मंडी में गोल्डी माल ₹3000 से लेकर 3100 रुपए तक बिक रहा है ।

Leave a Comment