10 से 15 नवंबर के बीच करें गेहूं की ये किस्म की बुवाई, कम लागत में देगी बंपर पैदावार किसानों को करेगी मालामाल, जाने कौन-सी किस्म है

10 से 15 नवंबर के बीच करें गेहूं की ये किस्म की बुवाई, कम लागत में देगी बंपर पैदावार किसानों को करेगी मालामाल, जाने कौन-सी किस्म है।

गेहूं की ये किस्म देगी बंपर पैदावार

गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए गेहूं की ये टॉप वैरायटी की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद है अगर आप गेहूं की इस किस्म की बुवाई करना चाहते है तो 10 से 15 नवंबर के बीच इसकी बुवाई का सबसे बेहरीन समय है। इस किस्म के गेहूं खेती बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी खेती में बहुत ज्यादा बंपर पैदावार मिलती है और इसका दाना मोटा बड़ा और चमकदार होता है। इसलिए इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा मांग होती है और अच्छी तगड़ी कीमत में भी बिकता है। आप इसकी खेती से कम लागत में बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है गेहूं की पूसा मंगल Hi- 8713 की खेती की गेहूं की ये किस्म बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

कैसे करें खेती

अगर आप गेहूं की पूसा मंगल Hi- 8713 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती की पूरी जानकारी होना जरुरी है जिससे आपको खेती करते समय कोई परेशानी नहीं होगी। इस किस्म के गेहूं की खेती का सही समय 10 से 15 नवंबर है। इस बीच बुवाई करने से ये किस्म अधिक उत्पादन देने की क्षमता रखती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी 3 बार जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद मिला देना चाहिए। गेहूं की इस किस्म की फ़सल में कल्ले बढ़ाने के लिए कैल्शियम नाइट्रेट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि कैल्शियम की कमी से पौधे ज़मीन से पोषक तत्व नहीं ले पाते है। इस किस्म की खेती में अधिकतम 3 से 4 सिंचाई देने पर अच्छा उत्पादन देखने को मिल सकता है। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 120 से 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप गेहूं की पूसा मंगल Hi- 8713 किस्म की खेती करते है तो आपो इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि गेहूं की ये किस्म मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होती है इस गेहूं का दाना बड़ा, मोटा और चमकदार होता है इसलिए लोग इसको खरीदना ज्यादा पसंद करते है। एक एकड़ में गेहूं की पूसा मंगल Hi- 8713 किस्म की खेती करने से करीब 80 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। आप इसकी खेती से करीब 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है।

Leave a Comment