PM Awas Yojana: पीएम आवास के लिए 31 मार्च तक जुड़ेंगे नए नाम, मोबाइल एप से भी कर सकते हैं आवेदन

PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण के लिए मध्यप्रदेश में सर्वे प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना का उद्देश्य 2024-25 से 2028-29 तक पात्र परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराना है।

 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण के लिए प्रदेश में सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थायी प्रतीक्षा सूची में जोड़कर सूची को अद्यतन किया जाएगा। इसमें जो परिवार शामिल होंगे, उन्हें आगामी पांच वर्ष में पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि योजना के लिए सर्वे ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव या रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। यह सर्वे आवास प्लस एप से होगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है।

यह भी पढ़ें

Petrol Water Pumping Sets Subsidy: किसानों को सरकारी छूट पंपिंग सेट पर

सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने योजना को 2024-25 से 2028-29 तक के लिए मंजूरी दी है। पात्र परिवारों में प्राथमिकता बेघर अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के परिवारों को रहेगी।

Leave a Comment