Neemuch Mandi Pyaj Ka Bhav : देखिए आज 26 नवंबर के नीमच मंडी के प्याज के ताजा भाव

Neemuch Mandi Pyaj Ka Bhav : नमस्कार किसान भाइयों आज मैं आपको नीमच मंडी में आने वाले ब्याज के भाव के बारे में जानकारी देने वाला हूं आपने देखा होगा कि नीमच मंडी में प्याज की आवक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो चलिए जान लेते हैं नीमच मंडी में आज प्याज क्या भाव बिका है आवक कितनी रही है और ऊपर में बढ़िया माल क्या भाव बिका है चलिए जान लेते हैं और बाजार का जो चलन है वह किस टाइप का रहा है ।

यह भी जरूर पड़े- आने वाले समय में सोयाबीन के दाम बढ़ सकते हैं, सोयाबीन की कीमत ₹6000 तक पहुंच सकती है, जाने पूरी जानकारी

किसान भाइयों आप सभी को पता होगा अभी फिलहाल 20 दिन के अंदर-अंदर प्याज के भाव में बढ़ोतरी भी हुई है और प्याज में गिरावट भी देखने को बहुत ज्यादा मिला है प्याज का भाव बीते 20 दिनों के अंदर अंदर 5000 के पार चला गया था लेकिन अभी फिलहाल प्याज का भाव 4000 के नीचे उतर चुका है तो आईए जानते हैं नीमच मंडी में प्याज के भाव क्या है और आवक कितनी है नीमच मंडी की चलिए जान लेते हैं ।

प्याज –

ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 3,500₹ बिका
नया आवक 12,000 बोरी
बाजार नई माल में समान

बढ़िया माल3200से3500
मीडियम माल2800से3200
गोल्डी माल2500से2800
नया गोल्टी कच्चा माल1600से2200

यह भी जरूर पड़े- 26 नवंबर का भाव नीमच मंडी लहसुन भाव

हमने आपको बता दिया है कि नीमच मंडी में आज प्याज ऊपर में बढ़िया माल ₹3500 तक बिका है वहीं आवक 12000 बॉडी तक देखने को मिली है और बाजार आज सामान देखने को मिला है दोस्तों और किसान भाइयों अगर आपको जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो आप अपने और भी किसान भाइयों को यह जानकारी जरुर शेयर करें

Leave a Comment