Loan From Aadhaar: यदि आपके पास फ़ोन पर कुछ इस प्रकार का एसएमएस आया है, जो कहता है की वो सरकार की किसी स्कीम के तहत आपको सस्ते ब्याज पर लोन देगा। ये एसएमएस कहता की आप केवल अपने ही आधार कार्ड का प्रयोग करके अपना लोन करवा सकते है।
Loan From Aadhaar क्या है ये मैसेज ?
प्रधानमंत्री योजना- आधारकार्ड लोन २% ब्याज , ५० फीसदी माफ़, call 8595311955
फेक मैसेज:
PIB Fact Check ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया की लोन से जुड़ा हो मैसेज प्राप्त हो रहा है वह जूठा है। सरकार द्वारा ऐसी कोई भी स्कीम नहीं है, साथ ही उस पोस्ट में यह भी लिखा हुआ था कि, इस फेक मेसेज में बताया जा रहा है सरकार की एक स्कीम के चलते अधरकार्ड से अपनी २% साल ब्याज और लोन उपलब्ध करवाया जाएगा और ऐसे मेसेज को आगे न भेजे. यह किसी की जानकारी लेने का प्रयास भी हो सकता है.
बजाज फाइनेंस पर लोन पाने के लिए
| यहाँ क्लिक करे |
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस मैसेज को लेकर चेतावनी भी दी है कि जिन लोगो को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, वह गलत हैं और ऐसी किसी भी रह की कोई योजना नहीं है. और ऐसे सन्देश आगे न भेजें.
क्या हो सकता है रिस्क?
इस मेसेज भेजने वाले ठग भी हो सकते है, जो निजी सूचना को चुराने के लिए ऐसा कर सकते है. जैसा नाम, खाते की जानकारी या पैन नंबर.
सभी किसानो के खाते में आ गया पैसा, यह से देखे लाभार्थी सूची मे अपना नाम
यहां क्लिक करें
मैसेज आये तो क्या करें?
यदि आपके फ़ोन या ईमेल पर इस तरह का कोई संदेश आये है, तो उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बजाय, उसे अनदेखा करे . इससे आप खुद को ऐसे जालसाजों से सुरक्षित रह पाएंगे .ऐसी गलत सूचनाओं को किसी और को न भेजे, ताकि दूसरे लोग भी सुरक्षित रहें.