किसान के खेत की मिट्टी बनेगी अब सोना, अपने खेत में यह तीन काम जरुर कर लीजिए, मिट्टी होगी उपजाऊ

kisaan ke khet kee mittee banegee ab sona
kisaan ke khet kee mittee banegee ab sona

किसान के खेत की मिट्टी बनेगी सोना

किसान भाई अपने खेत में अच्छी फसल का उपजाऊ लेने के लिए किसान भाई कई सालों से केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल करता आ रहा है । लेकिन इस समय में ऐसा कुछ भी नहीं है कुछ किसान आप केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं और उन्होंने यह काम करना बंद भी कर दिया है । अब वह किसान भाई अन्य खाद्य का इस्तेमाल कर रहे हैं और खेती की मिट्टी को उपजाऊ भी बना रहे हैं ।

बता देते हैं कि केमिकल वाली खाद से भले ही किसान को उपज एक बार बढ़िया अच्छी वाली मिल जाती है लेकिन उसकी वजह से मिट्टी को बहुत ज्यादा श्रुति पहुंचती है और मिट्टी धीरे-धीरे बिल्कुल खराब हो जाती है इस वजह से अब कृषि विशेषज्ञों ने लगातार किसानों को आगरा कर रही है कि अब आप केमिकल वाली खाद्य को बंद करके कोई अन्य खाद का इस्तेमाल करें तो किसान भाइयों चलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताता हूं कि मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाया जा सकता है ।

खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए करें यह तीन काम

नीचे दिए गए बिंदुओं के अनुसार जानिए की मिट्टी का उपजाऊ कैसे करें

  • किसान भाई को अपने खेत में सबसे पहले यह काम करना चाहिए कि केमिकल वाली खाद को अब बिल्कुल ही बंद कर देना चाहिए । केमिकल वाली खाद्य से मिट्टी को बहुत ज्यादा नुकसान होता है और उसे निकली हुई फसल भी लोगों के लिए सेहतमंद नहीं होती है
  • इसके बाद किसान भाई को दूसरा उपाय यह करना चाहिए कि केमिकल वाली कड़ी की बजाय वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करना चाहिए । वर्मी कंपोस्ट खाद्य बहुत अच्छी होती है खेत के लिए । यह एक जैविक खाद होती है । इससे उपजी बढ़ाई जा सकती है ।
  • किसान भाई को एक उपाय यह भी करना चाहिए कि किसान जब भी किसी फसल की बुवाई करने जाता है तो उससे पहले खेत में हरी खाद लगाए । हरी खाद जिसे ढैंचा कहते हैं । ढैंचा आपको खेत में लगा देना है । इसके पत्ते और तने मिट्टी को बहुत ही अच्छी उपजाऊ में बना देते हैं । जिसके वजह से मिट्टी उपजाऊ में हो जाती है । और किसी तरह का फसलों में रोग नहीं फैलता है । रोग लड़ने की क्षमता बढ़ती है

यह भी जरूर पड़े – सुपर से ऊपर है यह नस्ल की गाय, एक बार पालन कर लिया तो होगी झोला भर कमाई, जानिए कौन-सी है यह नस्ल

इस तरह से हमने आपको मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए तीन तरीके बताए हैं । लेकिन केमिकल वाली खाद्य का इस्तेमाल करने से कई हद तक मिट्टी खराब हो चुकी है। जिसे ठीक होने में 2 से 3 साल लग सकते है।

Leave a Comment