आज नहीं तो कल जैविक ही है हल, FREE में जैविक तरिके से तैयार करे कीटनाशक दवा 100% फसल को बनाएगा कीट-रोगमुक्त, जाने फोर्मुला

आज नहीं तो कल जैविक ही है हल
आज नहीं तो कल जैविक ही है हल

आज नहीं तो कल जैविक ही है हल, FREE में जैविक तरिके से तैयार करे कीटनाशक दवा 100% फसल को बनाएगा कीट-रोगमुक्त, जाने फोर्मुला

आज नहीं तो कल जैविक ही है हल

जैविक का मतलब होता है जो प्राकृतिक तरीके से उगाया जाता है इसमें किसी तरह के रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। जैविक कीटनाशक दवा आप अपने घर में मुफ्त में प्रकृतिक चीजों से आसानी से तैयार कर सकते है इसको बनाने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं है और ये जैविक कीटनाशक पेड़, पौधे और फसल को कीड़ों और रोगों से 100 प्रतिशत बचाता है। इसका इस्तेमाल करने से फसल का उत्पादन बहुत बंपर होता है तो चलिए जानते है इस जैविक कीटनाशक को कैसे तैयार करते है।

If not today, then tomorrow, organic is the only solution
If not today, then tomorrow, organic is the only solution

FREE में जैविक तरिके से बनाए कीटनाशक

आज हम आपको फ्री में पेड़, पौधों और फसल के लिए जैविक तरिके से कीटनाशक दवा बनाने का फोर्मुला बता रहे है ये बहुत फायदेमंद साबित होता है इसको तैयार करने के लिए आपको 20 लीटर गौ मूत्र लेना है और उसमे 2.5 किलो नीम के पत्तों की चटनी, 2.5 किलो अकौआ के पत्तों की चटनी, 2.5 बेशरम के पत्तों की चटनी, तीखी हरी या लाल मिर्च की चटनी और सीता फल के पत्तों की चटनी डालनी है और फिर इसे उबालना है उबाल कर ठंडा कर के इसमें 200 लीटर पानी मिला लेना है। इसे आप एक एकड़ खेत में आराम से इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे करें इस्तेमाल

इस तरीके से तैयार की गई जैविक कीटनाशक बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होती है। इसका इस्तेमाल आप अपनी किसी भी चीज की फसल में कर के सकते है। इसका छिड़काव गार्डन के पेड़, सब्जी, फलों के पौधों में भी कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने से पौधों में कीड़े, मिलीबग, रोग, फंगस अदि नहीं लगते है। इस जैविक कीटनाशक दवा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Leave a Comment