बिजली विभाग के आदेशों ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, गेहू की सिंचाई में आ सकती है दिक्कत, किसान भाइयों ने आने वाली फसल की तैयारी शुरू कर दी है। लगातार सभी किसान गेहूं की फसलों की तैयारी में जुट चुके हैं। सोयाबीन की फसलों की कटाई के बाद अब गेहूं की बुवाई का समय आ चुका है। किसानों ने इस फसल की बुवाई को लेकर जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है।
अब ऐसे में किसान बिजली ऑफिस के चक्कर काटने में लगे हुए हैं। किसानों की सबसे बड़ी दिक्कत है सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन का होना। लेकिन बिजली विभाग की तरफ से यहां आदेश जारी कर दिए गए हैं कि किसी भी किसान को लगभग 3 महीने का अस्थाई कनेक्शन करवाना ही होगा। अब ऐसे में मुश्किल यह है कि किसान भाइयों को लगभग 2 महीने के लिए अस्थाई कनेक्शन की जरूरत पड़ती है लेकिन विभाग चाहता है कि कोई भी किसान लगभग 3 महीने का कनेक्शन जरूर करवाएं।
किसानों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है विभाग का कहना है कि जब तक वहां जाकर 3 महीने का कनेक्शन नहीं करवाते उनको जल के स्रोत प्राप्त नहीं होंगे। किसानों को इसके साथ ही कनेक्शन करवाने के बाद एक रसीद प्राप्त होगी जिसको जाकर पास के बिजली विभाग में जमा करवाना होगा। इसके बाद उनको अस्थाई कनेक्शन दिया जाएगा। इतना ही नहीं किसानों को अगर 3 महीने से कम का कनेक्शन चाहिए तो उनका कनेक्शन नहीं मिलेगा।
एक साथ जमा करने होगी राशि
किसान भाइयों को अगर अस्थाई कनेक्शन करवाना है तो उनको पूरे 3 महीने की राशि इकट्ठा जमा करनी होगी अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो बिजली विभाग की तरफ से उनको कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। जो भी किसान चाहते हैं कि उनका 3 महीने से कम का कनेक्शन ना मिले तब उनके लिए इस समय मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। क्योंकि कई ऐसे किसान है जिनके पास जल का कोई स्रोत उपलब्ध नहीं है।