नमस्कार किसान साथियों सरकार की ओर से किसानों को खेती बाड़ी का काम करने के लिए सरकार आप किसान भाइयों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ दे रही है । जिसकी वजह से किसान भाइयों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके । इसके लिए सरकार ने कृषि यंत्र पर अच्छा अनुदान योजना चल रही है । इस योजना के माध्यम से किसान भाइयों को 40% से लेकर 50% तक की सब्सिडी का लाभ पहुंचा रही है
इसी कड़ी में सरकार की ओर से E-Krishi Yantra Anudan Yojana संचालन किया जा रहा है । इस योजना के माध्यम से किसान भाइयों को रोटावेटर के साथ-साथ खेती में काम आने वाली 6 मशीन पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह किसान एक कृषि अनुदान योजना के माध्यम से खेत की इन मशीनों पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकता है ।
यह भी जरूर पड़े –किसान के खेत की मिट्टी बनेगी अब सोना, अपने खेत में यह तीन काम जरुर कर लीजिए, मिट्टी होगी उपजाऊ
खेत में काम आने वाली किन-किन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी
एक कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से छह यंत्रों मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है जिनका नाम में आपको नीचे बता रहा हूं
- रिज फरो प्लांटर (Ridge Furrow Planter)
- मल्टीक्रॉप प्लांटर (Multicrop Planter)
- जोरो सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल (Zoro Seed Cum Fertilizer Drill)
- रेज्ड बेड प्लांटर (Raised Bed Planter)
- रोटवेटर (Rotavetar)
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल (Seed cum fertilizer drill)
ई-कृषि यंत्र खरीदने पर कितने रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी ।
एक कृषि यंत्र अनुदान के माध्यम से राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदने पर 50% की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाती है । इसके अंदर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग और लघु सीमांत किसानों और महिलाओं को 50% तक की सब्सिडी दी जाती है । वहीं अन्य वर्ग के कृषि यंत्र की लागत का लगभग 40% तक का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाता है
ई-कृषि यंत्र लेने के लिए क्या-क्या पात्रता और शर्तें होती है
- जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह स्थाई राज्य का होना चाहिए ।
- इस योजना का लाभ किसी भी श्रेणी का कृषक यंत्र को खरीद सकता है लेकिन उसके सरगम के नाम पर पूर्व से ट्रैक्टर होना अति आवश्यक है ।
- इस योजना का लाभ वही किस ले सकते हैं जिन्होंने पिछले 5 सालों में कृषि यंत्रों के कार्य पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया लिया हो ।
यह भी जरूर पड़े –सुपर से ऊपर है यह नस्ल की गाय, एक बार पालन कर लिया तो होगी झोला भर कमाई, जानिए कौन-सी है यह नस्ल
योजना में फायदा लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होना आते आवश्यक है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण
- किसान के खेत के कागजात जिसमें बी-1 की प्रति
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
इस योजना का फायदा उठाने के लिए कहां पर करें आवेदन
बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 14 अगस्त 2024 तक कृषि यंत्र रोटवेटर एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, मल्टीक्रॉप प्लांटर, रिज फरो प्लांटर पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक द्वारा बताया गया है की उन्नत कृषि यंत्रों की मांग के लिए श्रेणी के यंत्र हेतु आवेदन प्रक्रिया के अनुसार आवेदन किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिए किसान भाई को सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है
यह भी जरूर पड़े – सरकार दे रही है 10 लाख का लोन, कैसे करें आवेदन
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना (E-Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत 14 अगस्त 2024 तक कृषि यंत्र रोटवेटर एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, मल्टीक्रॉप प्लांटर, रिज फरो प्लांटर पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक कृषि यंत्री द्वारा बताया गया है कि उन्नत कृषि यंत्रों के लिए मांग के अनुसार श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया अनुसार आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।