भारत में सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है भारत में पाए जाने वाले गेहूं की उन्नतशील किस्म कौन-कौन सी है

किसान भाइयो आज हम आपको सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है यानी की गेंहु की सबसे अच्छी टॉप वैरायटी के बारे में बात करने वाले है हम जो भी वैरायटी के बारे में बताने वाले है अगर आप इन किसी भी वैरायटी का चुनाव करते है तो एक शानदार और बढ़िया पैदावार ले सकते है

सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है

किसान भाइयो वैसे भारत में गेंहु की अनेको वैरायटी है और कुछ हाइब्रिड वैरायटी भी मौजूद है लेकिन बहुत से किसान भाई यही संदेह में रहते है की गेंहु की कौनसी वैरायटी लगाये जिससे की पैदावार ज्यादा हो और कमाई भी ज्यादा हो तो आईये जानते है वो टॉप गेंहु की वैरायटी के बारे में

श्रीराम सुपर 303 (shriram 303)

यह किस्म अगेती और पिछेती दोनों तरह की वैरायटी इसकी बुवाई दोनों तरीको में कर सकते है यह किस्म 125 से 130 दिन में पककर तैयार हो जाती है

  • इस किस्म के पौधे की उचाई 88 से 90 cm तक होती है
  • इसके 1 पौधे से 10 से 12 कल्ले बनते है
  • इस किस्म का दाना काफी मोटा और चमकदार होता है
  • इसके अन्दर भूरा रतवा , रस्ट और झुलसा रोग होते है लेकिन यह रोग भी इसके अन्दर काफी कम देखने को मिलते है
  • इसका उत्पादन 24 से लेकर 28 क्विंटल प्रति एकड़ तक देखने को मिलता हैयह किस्म 3 से 5 सिचाई में पककर तैयार हो जाती है
  • इसकी बुवाई आप पंजाब , हरयाणा , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , बिहार , राजस्थान , महारास्ट्र जैसे राज्यों में इसकी बुवाई कर सकते है इसके अलावा भी अन्य राज्यों में इसकी बुवाई कर सकते है

SRW – 4282 वैरायटी

यह किस्म भी अगेती और पिछेती में अच्छी उत्पादन देने के लिए जानी जाती है यह सक्तिवर्धक सीड्स की आती है यह बहुत हीशानदार पैदावार देने वाली किस्म है

  • इसकी बुवाई 15 अक्टुम्बर से लेकर 15 दिसम्बर तक इसकी बुवाई कर सकते है
  • यह किस्म 125 से लेकर 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है
  • मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में यह किस्म 115 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है
  • पौधे की उचाई 98 से लेकर 100 cm के आसपास तक होती है
  • यह किस्म निचे गिरती नहीं है क्योकि इसका तना काफी मजबूत होता है
  • इसकी बालिया 12 से 14 cm तक लम्बाई होती है
  • इसके 1000 दानो का वजन 45 ग्राम के आसपास होता है
  • इसके एक पौधे से 10 से 13 कल्ले देखने को मिल जाते है
  • इस किस्म में 4 से 6 सिचाई की आवश्यकता होती है
  • इसकी बुवाई हरयाणा , पंजाब , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , बिहार , मध्य प्रदेश , झारखण्ड और गुजरात जैसे राज्यों में कर सकते है
  • उत्पादन : अगर आपने सही तरीके से जैसे – फंगस और कीटो का अटैक नहीं होने दिया तो 26 से लेकर 30 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से उत्पादन देखने को मिलता है

DBW – 187 वैरायटी

यह किस्म भी अच्छी पैदावार देने में नंबर 1 वैरायटी है

  • इसके पकने की अवधि 120 से 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है
  • बीज दर की बार करें तो 40 से 45 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से जरुरत होती है
  • इसकी खेती आप भारत के सभी राज्यों में कर सकते है
  • इसके पौधे की उचाई 98 से 102 cm तक होती है
  • यह किस्म रोगों के प्रति काफी ज्यादा सहनशील किस्म है
  • इसका उत्पादन भी 26 से 28 क्विंटल प्रति एकड़ तक देखने को मिलता है
  • इसमें भी 4 से 6 सिंचाई की आवश्यकता होती है
  • इसकी बुवाई आप 1 नवम्बर से लेकर आखिरी दिसम्बर तक कर सकते है

निष्कर्ष :किसान भाइयो इस तरह से यह आपके लिए 3 वैरायटी गेंहु की सबसे उनत्त किस्मे है जो सबसे ज्यादा पैदावार देने में नंबर 1 किस्म है और ज्यादातर इन किस्मो का चुनाव किसान भाई करते है और इन 3 किस्म में से किसी एक किस्म का चुनाव करते शानदार उत्पादन ले सकते है

Leave a Comment