Neemuuch Mandi Pyaj Ka bhav : किसान भाइयों देखते-देखते प्याज के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है कुछ समय पहले प्याज के भाव ₹2000 तक थे लेकिन फिलहाल अभी प्याज का भाव 4500 रुपए से ऊपर निकल चुका है आईए जानते हैं नीमच मंडी में आज प्याज ऊपर में बढ़िया माल क्या भाव बिक रहा है नीमच मंडी में प्याज के भाव की कितनी रहिए ।
किसान भाइयों बता देते हैं कि नीमच मंडी में नए प्याज की आवक हो चुकी है इसके अलावा पुराना प्याज भी आ रहा है लेकिन आज नीमच मंडी में 50 बोरी नए प्याज की आवक देखने को मिली है । बता देते हैं कि नीमच मंडी में नया एवरेज माल 3100 रुपए से लेकर 3050 रुपए तक बिक रहा है ।
यद्यपि देखा जाए तो नीमच मंडी में लोग नए प्याज की आवक लेकर आ रहे हैं और उनका माल नीमच मंडी में बिक भी रहा है आज के बाजार की बात करें तो नीमच मंडी में प्याज का बाजार सामान देखने को मिला है इसके अलावा आज हम जानेंगे कि मीडियम माल बढ़िया माल क्या भाव बिक रहा है ।
किसान भाइयों बता देते हैं कि तमिलनाडु की वेलायुथमपालयम (उझावर संधाई) मंडी में प्याज ₹6000 से लेकर 6500 रुपए तक बिक रहा है
Neemuuch Mandi Pyaj Ka bhav
प्याज –
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 4,600₹ बिका
आवक 500 बोरी
आज बाजार समान रहा
बढ़िया माल | 4300 | से | 4500 |
मीडियम माल | 3900 | से | 4000 |
गोल्डी माल | 3200 | से | 3500 |
किसान भाइयों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने और भी किसान भाइयों को शेयर जरूर करें इसके अलावा हम आपको थोड़ी ही देर में नीमच मंडी में आने वाली सभी जिंसों के भाव बताने वाले हैं धन्यवाद