बरसात में पशुओं के दूध कम होने की वजह
किसान भाइयों अभी फिलहाल बरसात का मौसम चल रहा है । ऐसे में कई पशुपालकों से यह शिकायत सुनने को मिलती है कि उनके पशुओं का दूध कम हो रहा है । ज्यादातर किसान भाई दूध का उत्पादन करने के लिए भैंस का सबसे ज्यादा पालन करते हैं । क्योंकि वैसे उन्हें ज्यादा मात्रा में दूध मिलता है जिसकी वजह से उनकी पूर्ति पूरी हो जाती है तो अगर आपकी भी भैंस कम दूध देने लगी है तो उसके लिए क्या-क्या कारण हो सकते हैं । तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की बरसात के मौसम में भैंस दूध कम क्यों देने लगती है । किन तरीकों से आप इन समस्याओं से निराशा का सकते हो । क्योंकि अगर भैंस दूध कम देगी तो पशुपालक को भी बहुत कम कमाई होगी ।
यह भी जरूर पड़े – किसान के खेत की मिट्टी बनेगी अब सोना, अपने खेत में यह तीन काम जरुर कर लीजिए, मिट्टी होगी उपजाऊ
इस तरीके से ख्याल रखें
- किसान भाई जिस जगह पर अपनी भैंस को बंद रहे हो वहां पर इस बात का ध्यान रखेगी गंदा पानी का जमाव बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए । बरसात का पानी नहीं रोकना चाहिए ।
- पशुओं का खान-पान का अवश्य ध्यान रखना चाहिए । जिसमें बताया जाता है कि हरा चारा तो उन्हें बरसात में खूब मिलता है। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखेगी पशु को सूखा चारा भी देना चाहिए थोड़ा बहुत उचित मात्रा में अनाज भी खिलाना चाहिए । इसमें पोशक की कमी नहीं होगी और भैंस कमजोर भी नहीं होगी
- साथ ही साथ किसान भाई को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि मच्छर, मक्खी, बहुत ज्यादा ना उनके तबेले में भरे हो। क्योंकि बरसात के समय में मच्छर मक्खी कीट आदि की समस्या बहुत ज्यादा रहती है जिसके लिए आपको शाम को और सुबह के समय में धुंआ करना चाहिए ताकि मच्छर आदि भाग जाए ।
- अगर पशुओं में किसी भी तरह का संक्रमण नजर आता है तो या फिर आपको ऐसा लग रहा है कि उन्हें किसी तरह की बीमारी हो रही हो तो सरसों का तेल भी जानवरों को पिलाना चाहिए ।