11th Result 2024 Tamil Nadu : तमिलनाडु में 11वीं का रिजल्ट हुआ जारी देखिए यहां का आज का रिजल्ट क्या है

11th Result 2024 Tamil Nadu
11th Result 2024 Tamil Nadu

11th Result 2024 Tamil Nadu : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि तमिलनाडु में नया रिजल्ट जारी हो चुका है जो की 11वीं क्लास का है अगर आप अभी 11वीं क्लास में हो और अगर आप अभी सो रहे हो कि मैं भी रिजल्ट देख लूं तो आज मैं आपको रिजल्ट बताने वाला हूं तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े कैसे आप रिजल्ट को देख सकते हो सारी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े तो चलिए फटाफट से आर्टिकल स्टार्ट करते हैं और हमको बताते हैं

तो दोस्तों बता देता हूं कि आर्टिकल में आज मैं आपको तमिलनाडु में जो है कि 11वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो चुका है और मार्च महीना भी खत्म हो चुका है तो चलिए जानते हैं आज के रिजल्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी कैसे आप रिजल्ट को देख सकते हो कैसे उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा सारी जानकारी में आपको बताने वाला हूं

11th Result 2024 Tamil Nadu

इस बार, सामान्य उत्तीर्ण दर 91.17 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो 90.93 प्रतिशत से मामूली वृद्धि है। कुल 8,11,172 छात्र उपस्थित हुए और 7,39,539 छात्र एचएसई +1 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। टीएन एचएसई में विज्ञान स्ट्रीम में प्रथम परिणाम के बावजूद उत्तीर्ण दर 94.31 प्रतिशत है, जबकि विनिमय में यह 86.93 प्रतिशत, अभिव्यक्ति में 72.89 प्रतिशत और प्रवीणता में यह 78.72 प्रतिशत है।

युवा महिलाओं ने युवा साथियों को 7.43 प्रतिशत से हराया है। चालू वर्ष के TN HSE +1 परीक्षणों में, 4,26,821 युवा महिलाओं ने परीक्षा दी। इनमें से 4,04,143 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, यानी 94.69 प्रतिशत का उत्तीर्ण स्तर। वहीं, 3,84,351 युवा साथियों ने हिस्सा लिया। इनमें शहर के 3,35,396 नए बच्चे उत्तीर्ण हुए, जिन्होंने 87.26 प्रतिशत का उत्तीर्ण स्तर हासिल किया।

इस बार, कोयंबटूर 96.02 प्रतिशत पास दर के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बनकर उभरा है, इसके बाद ब्रेक अप 95.56 प्रतिशत के साथ दूसरे और तिरुपुर 95.23 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

दिए गए परीक्षण योजना के अनुसार, तमिलनाडु कक्षा 11 की परीक्षाएं वॉक 4 से वॉक 25 के बीच आयोजित की गईं। तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 11 प्रिंट शीट 2024 में छात्र का नाम, नामांकन संख्या, कठिन और तेज़ विषय-वार प्रिंट शामिल हैं। उत्कीर्णन, अटकलों के निशान, सहायक उत्कीर्णन, पूर्ण उत्कीर्णन, योग्यता स्थिति

11th Result 2024 Tamil Nadu चेक कैसे करते हैं 

देखिए अगर आपको 11वीं का रिजल्ट देखना है तमिलनाडु का आप सभी को पता होगा कि तमिलनाडु केरल राज्य के पास आ चुका है जो कि आंध्र प्रदेश के पास ही तो तमिलनाडु में रामेश्वर भी स्थित है और वहां पर आप सभी को पता होगा कि भगवान राम जी ने. तमिलनाडु के अंदर ही रामेश्वर. और तमिलनाडु दोनों पास ही है तमिलनाडु के अंदर ही रामेश्वर हिट तो तमिलनाडु में जो है कि राम भगवान गए थे वहां पर शिवलिंग बनाया था और शिवलिंग बनाने के बाद वहां पर सभी को आप सभी को पता होगा कि राम भगवान बहुत अच्छे भगवान थे तो चलिए जानते हैं आज 11वीं रिजल्ट के बारे में जानकारी की 11वीं का रिजल्ट आपको कैसे क्या अप्लाई होगा और कैसे आप देख सकते हो सारी जानकारी में आपको बताने वाला हूं.

देखिए दोस्तों, बहुत सारे जो बच्चे हैं, स्टूडेंट है, विद्यार्थी हैं वह इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं 11वीं का रिजल्ट, 11वीं का रिजल्ट, लेकिन उनको नहीं मिल पा रहा है उनकी उसकी सही लिंक, उनको नहीं मिल पा रही तो मैं आपको बताने वाला हूं उसकी सही लिंक, अगर आप अभी चाहते हो कि मैं भी उसका देख सकूं कि रिजल्ट कैसे देखना पड़ता है तो मैं आपको जानकारी देने वाला हूं तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर करते रहे.

Leave a Comment